IPL 2025: मैच के बाद आपस में भिड़े फैंस, पुलिस ने किया बीच-बचाव, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

- KKR बनाम RCB मैच के बाद आपस में भिड़े फैंस
- मामले को बढ़ता देख पुलिस ने किया बीच-बचाव
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग की दीवानगी के बारे में तो सभी को पता ही होगा। खास कर के टूर्नामेंट की दो बड़ी टीमों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स, की फैन फॉलोविंग की तो बात की कुछ और है। जितनी इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच राइवलरी नहीं है उससे कहीं ज्यादा इनके प्रशंसकों के बीच है। कई बार तो दोनों टीमों के फैंस मैच के बाद एक दूसरे से भिड़ भी जाते हैं। ऐसा ही कुछ बीते शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए मैच के बाद देखने को मिला।
दरअसल, बीते शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए मैच में घरेलू टीम ने रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से जीत हासिल की थी। लेकिन मैच के बाद दोनों टीमों के बीच मामला बिगड़ गया। सोशल मीडिया पर दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसक एक दूसरे से भिड़ते दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, आरसीबी के कुछ समर्थक सुपर किंग्स के एक प्रशंसक से भिड़ते और उसे घेरते हुए देखे जा सकते हैं। तनाव बढ़ता जाता है और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी होती है। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंचती है और स्थिती को शांत कराते हैं। वहीं, दूसरे वीडियो में शरीर पर पेंट से सीएसके की जर्सी बनाए हुए है। वायरल हो रहे वीडियो में लोग पहले तो उसका विग उतार फेंकते हैं। उसके बाद उसे धक्का दे रहे हैं। वीडियो में कई अभद्र भाषाओं का भी इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से हम उसे खबर में नहीं लगा सकते हैं।
Created On :   4 May 2025 7:45 PM IST