IPL 2025: CSK के खिलाफ होमग्राउंड पर कोहली अपने नाम कर सकते हैं कई रिकॉर्ड्स, केवल 10 रन बनाते ही अपने नाम कर लेंगे दो बड़ी उपलब्धियां

- IPL 2025 के 52वें मैच में होगी CSK और RCB की टक्कर
- बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम करने वाला है मैच की मेजबानी
- CSK के खिलाफ होमग्राउंड पर कोहली अपने नाम कर सकते हैं कई रिकॉर्ड्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर होने वाली है। बेंगलुरु के ऐतिहासिक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम शनिवार को खेले जाने वाले इस हाईवोल्टेज मैच में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की निगाहें कुछ बड़ी उपलब्धियों को हासिल करने पर होगी।
कोहली हासिल कर सकते हैं ऑरेंज कैप
बता दें, मौजूदा सीजन में किंग कोहली का बल्ला खूब आग उगल रहा है। उन्होंने खेले गए 10 मैचों में अब तक कुल 443 रन बना लिए हैं। कोहली ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप-5 में शामिल हैं। अगर वह इस मैच में 61 रन बनाने में सफल रहते हैं तो वह फिर से ऑरेंज कैप अपने नाम करने में सफल हो जाएंगे। लेकिन इसके अलावा भी कुछ बड़ी उपलब्धियां हैं जो कि कोहली इस मैच में हासिल कर सकते हैं।
पार कर सकते हैं 8500 आईपीएल रनों का आंकड़ा
आईपीएल के इतिहास में किंग कोहली ने अब तक कुल 8447 रन बना लिए हैं। अगर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोहली 53 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल में 8500 रनों का आंकड़ा छू लेंगे। इसी के साथ वह इस टूर्नामेंट में इतने रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
10 रन बनाते ही हासिल कर लेंगे ये उपलब्धि
ओवरऑल टी-20 फॉर्मेट में भारत में खेलते हुए किंग कोहली ने 9490 रन बना लिए हैं। अब वह 9500 रनों के आंकड़े को छूने से केवल 10 रन दूर हैं। अगर कोहली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 10 रन बना लेते हैं तो वह ओवर ऑल टी-20 फॉर्मेट में भारतीय सरजमीं पर खेलते हुए 9500 रन पूरे कर लेंगे। इसके अलावा 10 रन बनाते ही वह डेविड वॉर्नर को पछाड़ आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे।
चौके-छक्कों के मामले में भी रच सकते हैं इतिहास
आईपीएल में कोहली के बल्ले से अब तक 744 चौके जड़ चुके हैं। अगर वह सीएसके के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 6 चौके लगा देते हैं तो वह 750 चौकों का आंकड़ा पार कर लेंगे। वहीं, इस हाईवोल्टेज मैच में वह 5 छक्के जड़ने में सफल रहते हैं तो 300 छक्कों का आंकड़ा भी पार कर सकते हैं। इसी के साथ वह ऐसा करने वाले आरसीबी के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
Created On :   3 May 2025 5:30 PM IST