IPL 2025: RCB को टॉप पर पहुंचने से रोकने लखनऊ के मैदान पर उतरेगी Orange Army, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

RCB को टॉप पर पहुंचने से रोकने लखनऊ के मैदान पर उतरेगी Orange Army, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
  • IPL 2025 के 65वें मैच में आमने-सामने होंगे RCB-SRH
  • लखनऊ के ईकाना स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला
  • भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी मैच की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के रोमांचक खेलों का दौर अब अपने अंतिम चरणों में पहुंच चुका है। टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में शुक्रवार 23 मई को खेले जाने वाले 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मैच लखनऊ के ईकाना स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी।

टूर्नामेंट के 18वें सीजन में जितेश शर्मा की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में टीम जीत के साथ टॉप-2 में जगह बनाने की कोशिश करेगी। वहीं, पॉइंट्स टेबल के सबसे निचले स्थान पर काबिज सनराइजर्स का लक्ष्य इस मैच में आरसीबी के टॉप-2 में जगह बनाने की कोशिश को रोकना होगा।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक दूसरे के साथ कुल 25 मैच खेले हैं, जिसमें सनराइजर्स ने 13 बार बढ़त हासिल की है, जबकि आरसीबी 11 बार विजयी रही है।

पिच रिपोर्ट

टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में लखनऊ के ईकाना स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल साबित हुई है। सीजन में पहील पारी का औसत स्कोर केवल 167 ही है। लेकिन दूसरी पारी के दौरान ओस को ध्यान में रखते हुए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को टारगेट 180-190 तक पहुंचाने की जरूरत होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

विराट कोहली, फिल साल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी और यश दयाल।

सनराइजर्स हैदराबाद

अथर्व ताइदे, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, ईशान मलिंगा और जीशान अंसारी।

Created On :   23 May 2025 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story