IPL 2025: पंत के सस्ते में आउट होने से हताश हुए टीम के मालिक संजीव गोयनका, कैमरे में कैद हुआ रिएक्शन, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

पंत के सस्ते में आउट होने से हताश हुए टीम के मालिक संजीव गोयनका, कैमरे में कैद हुआ रिएक्शन, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
  • LSG के खिलाफ मैच में SRH ने 6 विकेटों से दर्ज की जीत
  • LSG के खिलाफ केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए थे कप्तान ऋषभ पंत
  • पंत के सस्ते में आउट होने से हताश हुए टीम के मालिक संजीव गोयनका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एक बार फिर से टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का खराब प्रदर्शन जारी रहा। सोमवार को अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वह केवल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। हालांकि, मिचेल मार्श और एडेन मार्कराम की अर्धशतकीय पारी के बदौलत टीम ने सनराइजर्स के सामने 206 रनों का बड़ा टारगेट खड़ा कर दिया था। लेकिन अभिषेक-क्लासेन की आंधी को वह सहन ना कर पाए। नतीजन 6 विकेटों से हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का प्लेऑफ तक पहुंचने का सपना टूट गया।

बता दें, जब कप्तान ऋषभ पंत आउट हुए तब लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका काफी निराश दिखाई दिए। उनका ये रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया जो कि बाद में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उनके चेहरे पर हताशा साफ दिखाई दे रही है। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि फ्रेंचाइजी ओनर संजीव गोयंका पंत के आउट होने के बाद निराशा में स्टैंड से बाहर चले गए थे।

जानकारी के लिए बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषब पंत को सनराइजर्स हैदराबाद के युवा गेंदबाज ईशान मलिंगा ने 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया था। अपनी इस स्पेल में ईशान ने पंत को एक धीमी यॉर्कर गेंद डाली थी। जिसे पंत ने खेलने की कोशिश तो लेकिन गेंद सीधा गेंदबाज की ओर चली गई। जिसके बाद गेंदबाज ईशान मलिंगा ने बड़े ही फुर्ती दिखाते हुए लपक लिया।

Created On :   20 May 2025 2:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story