IPL 2025: क्या गुजरात से हार के बावजूद प्लेऑफ तक पहुंच सकेगी SRH? जाने क्या कहते हैं समीकरण
- IPL 2025 के 51वें मैच में आमने-सामने हैं SRH और GT
- GT के खिलाफ SRH के लिए डू और डाई की होगी स्थिती
- अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर आज यानी शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद डू और डाई मैच में गुजरात टाइटंस का सामना करने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर गुजरात ये मुकाबला जीतने में सफल रहती है तो काव्या मारन की सनराइजर्स टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच जाएगी। ऐसे में अब अगर सनराइजर्स को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उन्हें बचे सभी मैच जीतने होंगे। लेकिन चलिए जानते हैं कि अगर सनराइजर्स ऐसा करने में असफल रहती है तो क्या तब भी उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं होंगी या नहीं।
जानकारी के लिए बता दें, टूर्नामेंट के पिछले सीजन में सनराइजर्स की टीम फाइनल तक पहुंची थी लेकिन मौजूदा सीजन में शानदार शुरुआत के बावजूद फिलहाल उनकी स्थिती काफी खराब दिखाई दे रही है। अब तक सनराइजर्स ने 9 मैच खेले हैं जिनमें उन्हें 3 मौकों पर जीत हासिल हुई है। इसी के साथ हैदराबाद 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के नौंवे स्थान पर है।
बता दें, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 16 अंक सुरक्षित माने जाते हैं। अगर सनराइजर्स की टीम को प्लेऑफ तक पहुंचना है तो उन्हें अपने बचे सभी मैचों में जीतना होगा ताकि वह 16 अंक जोड़ सके। हालांकि, पिछले सीजन में आरसीबी ने 14 अंकों के साथ भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था।
अगर यहां से पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स की टीम के साथ भी यही 14 अंकों वाली स्थिती बनती है तो उन्हें दूसरे टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर होना होगा। इसके अलावा उन्हें अच्छे खासे अंतर से मैच जीतने की जरूरत होगी ताकी वह अपने नेट रन रेट को सुधार सके। लेकिन उनके लिए यही सही होगा की बिना जोखिम उठाए वह अपने बचे सभी मैचों में जीते।
अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑरेंज आर्मी इस मैच में जीत के साथ अपने प्लेऑफ की उम्मीदो को जिंदा रख पाती है या गुजरात उनके सपने पर पानी फेर देती है।
Created On :   2 May 2025 6:13 PM IST