कोविड-19 महामारी के कारण 2020 डबलिन मैराथन रद्द

2020 Dublin Marathon canceled due to Kovid-19 epidemic
कोविड-19 महामारी के कारण 2020 डबलिन मैराथन रद्द
कोविड-19 महामारी के कारण 2020 डबलिन मैराथन रद्द

डिजिटल डेस्क, डबलिन। कोविड-19 महामारी के कारण इस साल 25 अक्टूबर को आयरलैंड में होने वाली डबलिन मैराथन रद्द कर दी गई है। आयोजनकर्ताओं ने इसकी जानकारी दी। डबलिन मैराथन के आयोजनकर्ताओं ने एक बयान में कहा, बेहद अफसोस के साथ यह बताना पड़ रहा है कि आयोजनकर्ताओं ने 2020 केबीसी डबलिन मैराथन और रेस सीरीज को रद्द करने की घोषणा की है।

रेस निदेशक जिम एग्यूने ने कहा, हम जानते हैं कि सभी धावकों के लिए यह बेहद निराशाजनक है, खासकर उनके लिए जो इस मैराथन के लिए अपना पंजीकरण करा चुके थे। लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने काफी मुश्किल निर्णय लिया है।

आयोजनकर्ताओं ने कहा कि जिन धावकों ने 2020 डबलिन मैराथन के लिए पंजीकरण कराया था, उनका पंजीकरण 2021 में होने वाली रेस के लिए मान्य होगा। कोरोनावायरस महामारी के कारण आयरलैंड में अब तक 1500 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

Created On :   19 May 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story