बॉलिंग करते समय मैदान में गिरा खिलाड़ी, इस वजह से हुई मौत

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। गणतंत्र दिवस के दिन जहां भारतवासी जश्न मनाने में डूबे हुए थे, वहीं दूसरी ओर क्रिकेट के मैदान से एक बुरी खबर सामने आई। 26 जनवरी को हैदराबाद में हुए एक मैच के दौरान एक खिलाड़ी की मौत हो गई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर हैदराबाद में एक क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। इसी मैच में एक बॉलर अचानक से बॉलिंग करते समय मैदान पर गिर पड़ा। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार खिलाड़ी की पहचान लॉयड एंथली के रूप में की गई है। मृतक हैदराबाद के नंदी नगर का निवासी था और उसकी उम्र 25 साल थी। मैच में एंथली बॉलिंग कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें हॉर्ट अटैक आ गया। अटैक आने के बाद एंथली मैदान पर ही गिर पड़े। एंथनी को तुरंत निकट के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस मैच में इस खेल का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी इकट्ठे हुए थे। इस घटना के बाद वहां सन्नाटा पसर गया। सभी हैरान थे कि आखिर ये हुआ कैसे? किसी को कुछ भी समझ नहीं आया।
IPL : ये हैं अब तक के सबसे मंहगे खिलाड़ी, युवराज से आगे कोई नहीं
बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बंजारा हिल्स, हैदराबाद में किया गया था। बंजारा हिल्स पुलिस के अनुसार उन्होंने इस घटना की पुष्टि कर ली है। उन्होंने कहा कि इस घटना पर कोई भी मामला दर्ज नहीं किया है क्योंकि यह एक प्राकृतिक मौत है।
हॉर्ट अटैक के कारण हुई मौत
डॉक्टरों के अनुसार हॉर्ट अटैक के कारण खिलाड़ी लॉयड एंथली की मौत हुई है। वहीं सोशल मीडिया पर शनिवार को शेयर किए गए वीडियो में एंथोनी को गेंदबाजी करते हुए देखा गया। वह अगली गेंद डालने के लिए दौड़ते समय अचानक गिर गया। एंथनी शहर के एक कॉलेज में काम करता था।
Created On :   27 Jan 2018 6:26 PM IST