डॉन ब्रैडमेन की 71 साल पुरानी रंग बिरंगी फुटेज वायरल

By - Bhaskar Hindi |21 Feb 2020 12:36 PM IST
डॉन ब्रैडमेन की 71 साल पुरानी रंग बिरंगी फुटेज वायरल
हाईलाइट
- डॉन ब्रैडमेन की 71 साल पुरानी रंग बिरंगी फुटेज वायरल
डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में गिने जाने वाले आस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमेन की 71 साल पुरानी एक फुटेज को नेशनल फिल्म एंड साउंड आर्किव ऑफ आस्ट्रेलिया (एएफएसए) ने जारी किया है। एनएफएसए द्वारा अपनी वेबसाइट पर जारी इस फुटेज में ब्रैडमेन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर एफ किप्पैक्स और डब्ल्यूए ओल्डफील्ड के बीच 26 फरवरी 1949 को खेले गए प्रदर्शनी मैच में खेल रहे हैं।
एएफएसए ने कहा कि 16एमएम की इस फुटेज को जॉर्ज होब्स द्वारा शूट किया गया माना जा रहा है जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एसीबी सूचान विभाग के लिए कैमरापर्सन के तौर पर काम किया था और बाद में एबीसी टीवी पर रहे थे। 66 सेंकेड के वीडियो में आवाज नहीं है लेकिन एससीजी पर 41,000 दर्शकों को देखा जा सकता है।
Created On :   21 Feb 2020 6:01 PM IST
Tags
Next Story