टी-20 में फिंच का तूफान, 76 गेंदों में खेली 172 रनों की ऐतिहासिक पारी

टी-20 में फिंच का तूफान, 76 गेंदों में खेली 172 रनों की ऐतिहासिक पारी
हाईलाइट
  • एरोन फिंच ने 76 गेंदों में ताबातोड़ 172 रन बनाते हुए अपने ही 156 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा।
  • ऑस्ट्रेलिया यह मैच 100 रनों से जीत गई।
  • मशहूर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एरोन फिंच ने टी-20 इंटरनेशनल मैच में सर्वाधिक व्यक्तिगत रनों का नया रिकॉर्ड बनाया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिये मशहूर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एरोन फिंच ने मंगलवार को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ इतिहास रच दिया। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल मैच में सर्वाधिक व्यक्तिगत रनों का नया रिकॉर्ड बनाया है। ज़िम्बाब्वे में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज़ के तीसरे मैच में एरोन फिंच ने 76 गेंदों में ताबातोड़ 172 रन बनाते हुए अपने ही 156 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा। फिंच की इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने ज़िम्बाब्वे के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 9 विकेट पर 129 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया यह मैच 100 रनों से जीत गई।

 

 


पहले विकेट के लिए 223 रनों की साझेदारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। फिंच ने 172 और डार्सी शॉर्ट ने 46 रन बनाए। 223 रनों की यह साझेदारी मैच के 20वें ओवर में टूटी जब डार्सी शॉर्ट मुज़रबानी की गेंद पर मूर को कैच थमा बैठे। इसके दो गेंद बाद ही एरोन फिंच मुज़रबानी की गेंद पर हिट विकेट हो गए। फिंच ने अपनी इस पारी में 10 छक्के और 16 चौके जड़े। फिंच की तबाड़तोड़ बैटिंग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में छक्के से अर्धशतक पूरा किया, जबकि शतक के लिए 50 गेंदें खेलीं। ज़िम्बाब्वे की ओर से मुज़रबानी ने 2 विकेट लिए।

बड़े लक्ष्य के दबाव में बिखरी जिम्बाब्वे
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िमबाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके 3 विकेट महज 71 रन के स्कोर पर ही गिर गए। ओपनर चामू चिभाभा (18 रन) को रिचर्डसन ने पारी के चौथे ओवर में कैरे के हाथों कैच करा कर ज़िमबाब्वे को पहला झटका दिया। इसके बाद छठवें ओवर में स्टेनलेक ने मीरे (28 रन) का विकेट झटका। 8वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एगर ने मुस्कान्डा (10 रन) का विकेट झटककर ज़िम्बाब्वे को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद नियमित अंतरालों पर ज़िमबाब्वे की टीम विकेट खोती रही और मैच में उबर नहीं सकी और 9 विकेट पर 129 रन ही बना सकी। ओपनर मीरे ने ज़िमबाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से टाई ने 3, एगर ने 2 विकेट लिए।

मैच में बने कई रिकॉर्ड
एरोन फिंच ने 172 रन की इस रिकॉर्ड पारी से पहले 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रनों की पारी खेली थी। हालांकि फिंच ओवरऑल टी-20 में व्यक्तिगत सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से बस 4 रन से चूक गए। ओवरऑल टी-20 में व्यक्तिगत सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड यूनिवर्सल बॉस’ के नाम से मशहूर वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम हैं। उन्होंने IPL 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175 रनों की पारी खेली थी। वहीं फिंच ने डार्सी शॉर्ट के साथ पहले विकेट के लिए 223 रनों की साझेदारी की, जो टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी विकेट के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और विलियम्सन (171 रन) के नाम था।

Created On :   3 July 2018 1:31 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story