एडिडास ने देश के 75 शहरों में री-यूजेबल फेस कवर लॉन्च किए
नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। लॉकडाउन के प्रतिबंध जैसे-जैसे कम होने लगे हैं, लोगों ने घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया है। लिहाजा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने में मदद करने के लिए एडिडास ने उच्च गुणवत्ता वाले फेस कवर लॉन्च किए हैं। तीन फेस कवर के पैक की कीमत 699 रुपए रखी गई है।
एडिडास ने फेस कवर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है - एडिडास परफॉर्मेंस और एडिडास ओरिजिनल ब्लू। इनमें कुछ खासियतें भी हैं, जैसे -
- प्राइमग्रीन फेब्रिक, यह उच्च प्रदर्शन वाला रीसाइकलेबल फेब्रिक जो कि वर्जिन प्लास्टिक से मुक्त है
- टाइट और आरामदायक फिटिंग के लिए 2 लेयर फैब्रिक वाले स्ट्रेचेबल इयर स्ट्रैप दिए हैं
- नियमित डिटर्जेंट का उपयोग कर इन्हें धोकर फिर से उपयोग कर सकते हैं
- इनकी साइज वयस्कों और बच्चों के लिए उपयुक्त है
एडिडास इंडिया के सीनियर मार्केटिंग डायरेक्टर मनीष सप्रा ने कहा, चूंकि लॉकडाउन प्रतिबंध में आसानी दी जा रही है, ऐसे में लोगों को बाहर निकलते समय सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता होती है। इस प्रोडक्ट को ड्रॉपलेट ट्रांसमिशन के जरिए वायरस और कीटाणुओं के प्रसार को रोकने में मदद करने के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है।
हम मानते हैं कि एडिडास फेस कवर, एक और जरिया है जिससे हम अपने उपभोक्ताओं के साथ मिलकर काम कर सकते हैं और अच्छा प्रभाव डाल सकते हैं।
दोनों फेस कवर दो आकारों में उपलब्ध होंगे - छोटे और बड़े। यह देश के 75 शहरों में उपलब्ध होंगे।
Created On :   16 Jun 2020 2:30 PM IST