कोरोनोवायरस के कारण एआईबीए ने स्थागित की अपनी वार्षिक कांग्रेस

AIBA adjourns its annual congress due to coronovirus
कोरोनोवायरस के कारण एआईबीए ने स्थागित की अपनी वार्षिक कांग्रेस
कोरोनोवायरस के कारण एआईबीए ने स्थागित की अपनी वार्षिक कांग्रेस
हाईलाइट
  • कोरोनोवायरस के कारण एआईबीए ने स्थागित की अपनी वार्षिक कांग्रेस

डिजिटल डेस्क, बुडापेस्ट। अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने बुधवार को बताया कि उसने हंगरी के बुडापेस्ट में मार्च में होने वाली अपनी वार्षिक कांग्रेस को कोरोना वायरस के कारण स्थागित कर दिया है। एआईबीए ने एक बयान में कहा, एआईबीए की बुडापेस्ट में मार्च में होने वाली कांग्रेस को कोरोना वायरस के कारण तीन महीनों के लिए स्थागित कर दिया गया है। एआईबीए की कार्यकारी समिति ने ई-मेल के जरिए लिए वोट के बाद यह फैसला लिया। एआईबीए राष्ट्रीय महासंघों को 20 जून 2020 को हंगरी में असाधारण एआईबीए कांग्रेस के लिए निमंत्रण भेजा है।

इस स्थगन से एआईबीए के अंतरिम अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तेहसेन के कार्यकाल में विस्तार हो गया है जो अब 20 जून तक रहेगा। एआईबीए ने यह फैसला हंगरी मुक्केबाजी महासंघ से मिले पत्र के बाद लिया है जिसमें एआईबीए से कांग्रेस को स्थागित करने को कहा गया था।

 

Created On :   4 March 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story