अर्जुन अवॉर्ड के लिए अंकिता, शरण के नाम की सिफारिश करेगा एआईटीए

AITA to recommend Ankita, Sharan for Arjuna Award
अर्जुन अवॉर्ड के लिए अंकिता, शरण के नाम की सिफारिश करेगा एआईटीए
अर्जुन अवॉर्ड के लिए अंकिता, शरण के नाम की सिफारिश करेगा एआईटीए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) एशियाई खेलों की पदक विजेता अंकिता रैना और दिविज शरण को अर्जुन पुरस्कार के लिए नामांकित करेगा जबकि डेविस कप टीम के पूर्व कोच नंदन बाल के नाम की सिफारिश ध्यानचंद पुरस्कार के लिए करेगा। एआईटीए के महासचिव हिरोणमय चटर्जी ने आईएएनएस से कहा, हां, हम ऐसा करने की योजना रहे हैं। हम इसके लिए किसी और के नाम पर विचार नहीं कर रहे हैं। इसका कोई मतलब भी नहीं है क्योंकि वे टेनिस को सभी पुरस्कार नहीं देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि ये तीनों इस पुरस्कार के लिए मजबूत दावेदार हैं।

अंकिता एकल और युगल वर्ग में भारत की टॉप रैंक की महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा उन्होंने फेड कप में आठ दिनों के अंदर पांच मैच खेले थे। इसमें से उन्होंने एकल और युगल में तीन-तीन मैच जीते थे और भारत को प्लेआफ में पहुंचाने में मदद की थी। वह करियर की सर्वश्रेष्ठ 160वीं रैंकिंग हासिल कर चुकी है।

दिविज शरण ने 2018 के एशियाई खेलों में रोहन बोपन्ना के साथ मिलकर युगल वर्ग का स्वर्ण पदक जीता था। वह अक्टूबर 2019 में पुरुष युगल वर्ग में भारत के टॉप रैंक के खिलाड़ी थे। चटर्जी ने कहा, हमारे पास तीन जून तक का समय है। हमारे उम्मीदवारों को अब फॉर्म भरकर जमा करना होगा। उन्हें अपना पूरा ब्यौरा देना होगा और हम उन्हें आगे भेजेंगे।

एआईटीए ने हालांकि अभी तक यह फैसला नहीं किया है कि 60 वर्षीय बाल के नाम की सिफारिश ध्यानचंद के लिए किया जाए या फिर द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए। चटर्जी ने कहा, हमने उन्हें यह देखने को कहा है कि वह देखें कि क्या वे योग्यता के अनुसार क्वालीफाई कर रहे हैं। चाहे वह ध्यान चंद के लिए हो या द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए। हमने पहले भी द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए उनका नाम भेजा था, लेकिन उन्हें मिला नहीं था।

 

Created On :   17 May 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story