आशीष लिमए ने जीता इक्वेस्टेरियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण का खिताब

Ashish Limay won the 10th edition of the Equatorian Premier League
आशीष लिमए ने जीता इक्वेस्टेरियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण का खिताब
आशीष लिमए ने जीता इक्वेस्टेरियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण का खिताब

बेंगलुरू, 18 नवंबर (आईएएनएस)। आशीष लिमए ने इक्वेस्टेरियन प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 10वें संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया है।

आशीष ने एम्बैसी इंटरनेशनल राइडिंग स्कूल (ईआईआरएस) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस लीग में 120-125 सेंटीमीटर की श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया।

इआईआरएस में ही अभ्यास करने वाले आशीष को ईआईआरएस के बासावारूज एस ने कड़ी चुनौती दी लेकिन वह दूसरे स्थान पर ही रहे। आरईआरएस के वी. विकास कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया।

100-105 सेंटीमीटर की जूनियर्र कैटेगरी में सीईसी के तियाशा वाथुल ने पहला स्थान हासिल किया। ईआईआरएस के मल्हार निमबाल्कर को दूसरा और इसी क्लब के शशांक कनुमुरी को तीसरा स्थान मिला।

80 सेंटीमीटर की चिल्ड्रन कैटेगरी में ईआईआरएस के गितिका टिक्कीशेट्टी को पहला और अनिका राने को दूसरा स्थान मिला। यूआरबी के अश्विन वा को तीसरा स्थान मिला।

Created On :   18 Nov 2019 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story