महिलाओं पर जुल्म बरसा रहे तालिबान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने लिया बड़ा फैसला, अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने से किया इनकार

Australia took a big decision against the Taliban who are committing crimes against women, canceled the ODI series to be played with Afghanistan
महिलाओं पर जुल्म बरसा रहे तालिबान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने लिया बड़ा फैसला, अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने से किया इनकार
ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान महिलाओं पर जुल्म बरसा रहे तालिबान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने लिया बड़ा फैसला, अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने से किया इनकार
हाईलाइट
  • आईसीसी भी जता चुका है चिंता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों पर हो रहे तालिबानी अत्याचारों के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से अलग होने का फैसला किया है। बता दें कि यह सीरीज आगामी मार्च के महीने में यूएई में खेली जानी थी। 

अफगान तालिबान ने महिलाओं पर लगाए कई प्रतिबंध

उल्लेखनीय है दोबारा अफगानिस्तान की सत्ता में वापसी की बाद तालिबान सरकार ने महिलाओं कई तरह के प्रतिबंध लगा रखे हैं। जिनमें सबसे मुख्य उनकी शिक्षा पर प्रतिबंध है। हाल में तालिबानी सरकार ने लड़कियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने पर रोक लगाई। इसके साथ ही लड़कियों व महिलाओं के नौकरी करने पर भी प्रतिबंध लगाने का फैसला भी अफगान सरकार ने किया। ये ऐसे फैसले थे जिनकी पूरी दुनिया में आलोचना हुई। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, "यह फैसला अफगानिस्तान की तालिबान सरकार द्वारा वहां महिलाओं व लड़कियों पर लगाए गए हालिया प्रतिबंधों के बाद लिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान समेत दुनिया भर में महिलाओं और पुरूषों के लिए बढ़ते खेल का सपोर्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही बोर्ड ने कहा कि हम महिलाओं और लड़कियों के लिए बेहतर परिस्थितियों की उम्मीद में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सहायता करना जारी रखेंगे।" 

आईसीसी भी जता चुका है चिंता 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस फैसले में उसका सपोर्ट करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार को भी धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा, अफगानिस्तान से सीरीज न खेलने के हमारे फैसले का सपोर्ट करने के लिए सरकार का धन्यवाद। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले आईसीसी भी अफगानिस्तान में महिलाओं की बुरी अवस्था पर चिंता जाहिर कर चुका है।

बता दें कि अफगानिस्तान आईसीसी का एक मात्र ऐसा फुल मेंम्बर है जहां महिला क्रिकेट टीम नहीं है। उसकी तरफ से इसी महीने शुरू होने वाले अंडर19 महिला विश्वकप टूर्नामेंट में भी टीम नहीं भेजी गई है। वहीं बात करें ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाली वनडे सीरीज की तो यह सीरीज आईसीसी वनडे सुपर लीग तहत खेली जाने वाली थी। इस सीरीज में जीत हासिल करने वाली टीम को आगामी वनडे विश्वकप के तहत होने वाली आईसीसी वनडे सुपर लीग के अंक मिलने थे। पर अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सीरीज रद्द करने के बाद सीरीज 30 फीसदी अंक अफगानिस्तान के खाते में जुड़ जाएंगे। 

Created On :   12 Jan 2023 9:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story