- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Australian Open: India lost in second round to Dwij
दैनिक भास्कर हिंदी: आस्ट्रेलियन ओपन : भारत के द्विज को दूसरे दौर में मिली हार

हाईलाइट
- आस्ट्रेलियन ओपन : भारत के द्विज को दूसरे दौर में मिली हार
मेलबर्न, 24 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के द्विज शरण को शुक्रवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल मुकाबलों के दूसरे दौर में हार मिली।
न्यूजीलैंड के एर्टेम सिताक के साथ खेल रहे द्वि को ब्राजील के ब्रूनो सोआरेस और क्रोएशिया के मेट पेविक की जोड़ी के हाथों 7-6 (6-2), 6-3 से हार मिली। यह मुकाबला एक घंटे 17 मिनट चला।
सिताक और द्विज पाब्लो कारेनो बुस्ता और जोआओ सौसा को हराकर दूसरे दौर में पहुंचे थे।
इससे पहले, भारत के रोहन बोपन्ना को पुरुष युगल के पहले दौर में हार मिली थी।
महिला युगल में सानिया मिर्जा चोट के कारण पहले दौर के मुकाबले से हट गईं थीं। वह यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ खेल रही थीं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।