ऑस्ट्रेलियन ओपन : ज्वेरेव और वावरिंका चौथे राउंड में पहुंचे

Australian Open: Zverev and Wawrinka reach fourth round
ऑस्ट्रेलियन ओपन : ज्वेरेव और वावरिंका चौथे राउंड में पहुंचे
ऑस्ट्रेलियन ओपन : ज्वेरेव और वावरिंका चौथे राउंड में पहुंचे
हाईलाइट
  • आस्ट्रेलियन ओपन : ज्वेरेव और वावरिंका चौथे राउंड में पहुंचे

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव और स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका शनिवार को तीसरे राउंड के अपने-अपने मुकाबले जीतकर यहां जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के चौथे राउंड में पहुंच गए। सातवीं सीड ज्वेरेव ने एक घंटे 56 मिनट तक चले मुकाबले में वल्र्ड नंबर-51 और 2009 में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले स्पेन के फर्नाडो वर्देस्को को 6-2, 6-2, 6-4 से हरा दिया।

ज्वेरेव लगातार दूसरे साल इस टूर्नामेंट के चौथे राउंड में पहुंचे हैं। चौथे राउंड में उनका सामना हाल में दोहा और एडिलेड में खिताब जीतने वाले रुस के एंड्री रुब्लेव से होगा, जिन्होंने इस साल अब तक एक भी मैच नहीं हारा है। 15वीं सीड वावरिंका ने भी अपने अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। वावरिंका को 19वीं सीड अमेरिका के जॉन इस्नर के खिलाफ मुकाबला खेलना था, लेकिन इस्नर मैच के बीच में ही रिटायर हो गए और वावरिंका को अगले दौर में प्रवेश मिल गया। इस्नर जब रिटायर हुए उस समय वावरिंका 6-4 से पहला सेट जीत चुका था जबकि दूसरे सेट में वह 4-1 से आगे था।

 

Created On :   25 Jan 2020 12:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story