IND vs ENG 2nd Test: बर्मिंघम टेस्ट में जीत की तरफ बढ़ी टीम इंडिया, 608 रन के टारगेट का पीछा कर रही इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवाए

बर्मिंघम टेस्ट में जीत की तरफ बढ़ी टीम इंडिया, 608 रन के टारगेट का पीछा कर रही इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवाए
  • बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत
  • इंग्लैंड को दिया 608 रन का लक्ष्य
  • कप्तान गिल ने फिर खेली शतकीय पारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीतने के लिए 608 रनों का विशाल टारगेट रखा है, जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं। ओली पोप और हैरी ब्रूक क्रीज पर मौजूद हैं। आखिरी दिन इंग्लैंड को जीतने के लिए 536 रन चाहिए और भारत को 7 विकेट।

भारत ने दूसरी पारी में बनाए 427 रन

टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 427 रन पर घोषित की। टीम की तरफ से कप्तान शुभमन गिल एक बार पिर टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 161 रन की पारी खेली। भारत ने अपनी पारी में 587 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड की टीम ने 407 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 180 रन की बढ़त मिली।

फिर बिखरा इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर

टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ओवर में जैक क्राउली (0) के रूप में टीम का पहला विकेट गिरा। उन्हें मोहम्मद सिराज ने साईं सुदर्शन के हाथों कैच आउट कराया। फिर बेन डकेट को आउट कर आकाश दीप ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। भारत को सबसे बड़ी सफलता जो रूट के विकेट के रूप में मिली। उन्हें आकाशदीप ने 6 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इस तरह टीम ने 50 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिये।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंग्लैंड - बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर।

भारत - शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

Created On :   6 July 2025 12:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story