IND Vs ENG: 'हम किसी भी टारगेट को चेज करने के लिए तैयार..', इंग्लिश बल्लेबाज की टीम इंडिया को चेतावनी

हम किसी भी टारगेट को चेज करने के लिए तैयार.., इंग्लिश बल्लेबाज की टीम इंडिया को चेतावनी
  • बर्मिंघम टेस्ट में भारत की स्थिति मजबूत
  • इंग्लैंड पर बनाई 300 रन से ज्यादा की बढ़त
  • हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने मेजबान टीम को फॉलोऑन से बचाया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लिश बैटर हैरी ब्रूक ने शानदार शतक लगाया। ब्रूक ने इस दौरान जेमी स्मिथ के साथ मिलकर 303 रन की साझेदारी की और इंग्लैंड की टीम को फॉलोऑन के संकट से उबारा।

हालांकि हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी के बाद भी मेजबान इंग्लैंड मैच में पिछड़ती दिख रही है। इस मुकाबले में भारत ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए, वहीं इंग्लैंड 407 रन पर सिमट गई। इस तरह पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 180 रन की लीड मिली। अब भारत मजबूत स्थिति में है, लेकिन इंग्लैंड को भी हल्के में लेना सही नहीं होगा। आज का यानी चौथे दिन का खेल काफी अहम होने वाली है। यह मैच की दिशा तय करने वाला दिन है।

ब्रूक ने दी भारत को वॉर्निंग

इस बीच हैरी ब्रूक ने टीम इंडिया चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड चौथी पारी में टारगेट का पीछा करने के लिए तैयार है। चौथे दिन का खेल समाप्त हो चुका है और टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए हैं। उनके हाथ में अभी 7 विकेट हैं। यदि भारत आज टी टाइम तक बल्लेबाजी करता है तो इंग्लैंड के सामने 500 रन का लक्ष्य रख सकता है।

बीबीसी से बातचीत में हैरी ब्रूक ने कहा, मुझे अब भी लगता है कि हम यह टेस्ट मैच जीत सकते हैं। सबको पता है कि हम लक्ष्य का पीछा करेंगे, चाहे वो जितना भी बड़ा हो। हमने पहले भी किया है और अब भी कोशिश करेंगे। स्मज (जेमी स्मिथ) के साथ क्रीज पर समय बिताना अच्छा लगा। उम्मीद है कि हम मुकाबले में वापस आ चुके हैं।'

इंटरव्यू में ब्रूक ने भारतीय गेंदबाजी अटैक की तारीफ की, खासकर तेज गेंदबाज आकाश दीप और मोहम्मद सिराज के बारे में उन्होंने कहा कि दोनों ने अच्छी गेंदबाजी की। ब्रूक ने कहा, 'अगर मैं आउट नहीं होता, तो हम इस पोजीशन में नहीं होते। आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने विकेट लेने के लिए सभी तरीकों को अपनाया।'

Created On :   5 July 2025 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story