बाबर आजम कप्तान बनने के इच्छुक नहीं

Babar Azam not keen to become captain
बाबर आजम कप्तान बनने के इच्छुक नहीं
बाबर आजम कप्तान बनने के इच्छुक नहीं
हाईलाइट
  • बाबर ने कहा- उनकी इच्छा टीम की कप्तानी संभालने से ज्यादा अधिक से अधिक रन बनाने की है

लाहौर, 6 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज बाबर आजम ने कहा है कि उनकी इच्छा टीम की कप्तानी संभालने से ज्यादा अधिक से अधिक रन बनाने की है। बाबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अगले कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। बाबर का यह बयान मुख्य कोच मिकी आर्थर के उस बयान के बाद आया है, जिसमें आर्थर ने कुछ दिन पहले ही सरफराज अहमद को कप्तानी से बर्खास्त करने का सुझाव दिया था और उनकी जगह बाबर को टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने की सिफारिश की थी।

पाकपेशन डॉट नेट ने बाबर के हवाले से लिखा, वास्तव में मैंने पाकिस्तान टीम की कप्तानी के बारे में कभी नहीं सोचा है। ईमानदारी से कहूं तो मैंने हमेशा अपने देश के लिए खेलने के बारे में सोचा है। मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो कप्तान बनने की लालच रखता हो। मैं पाकिस्तान के लिए अधिक से अधिक रन बनाने में दिलचस्पी रखता हूं।

पाकिस्तान के विश्व कप से बाहर होने के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने सरफराज की जगह किसी और को कप्तान बनाए जाने की बात की थी। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा था कि हैरिस सोहैल को वनडे और टी-20 का, जबकि बाबर को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त करना चाहिए।

पाकिस्तान के लिए अब तक 21 टेस्ट, 72 वनडे और 30 टी-20 मैच खेल चुके बाबर का मानना है कि सरफराज ने अब तक अच्छा काम किया है। हालांकि उन्होंने कहा कि कप्तान बदलने का फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को लेना है। बाबर ने कहा, बोर्ड तय करेगा कि कप्तान कौन हैं और खिलाड़ी उनकी पसंद का पालन करते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि सरफराज ठीक हैं और वह इस समय अच्छा काम कर रहे हैं।

 

Created On :   6 Aug 2019 5:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story