बैडमिंटन : कुहू-ध्रुव की जोड़ी ने जीता मिस्र में खिताब

Badminton: Kuhu-Dhruv pair won the title in Egypt
बैडमिंटन : कुहू-ध्रुव की जोड़ी ने जीता मिस्र में खिताब
बैडमिंटन : कुहू-ध्रुव की जोड़ी ने जीता मिस्र में खिताब

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। कुहू गर्ग और ध्रुव रावत की जोड़ी ने मिस्र में इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में मिश्रित युगल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है।

महिला युगल में कुहू गर्ग व संयोगिता घोरपड़े की जोड़ी को फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

गैर वरीय कुहू-ध्रुव की जोड़ी ने रविवार को फाइनल में हमवत उत्कर्ष अरोड़ा और करिश्मा वाडकर की जोड़ी को 21-16, 22-20 से हराकर खिताब जीता।

महिला युगल के फाइनल में कुहू व संयोजिता की जोड़ी को हमवतन सिमरन सिंघी व रितिका ठाकुर की जोड़ी के हाथों 16-21, 21-19, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।

Created On :   20 Oct 2019 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story