- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Badminton: Saina's struggling win, Kashyap, Srikanth and Sameer out in first round
दैनिक भास्कर हिंदी: बैडमिंटन : सायना की संघर्षपूर्ण जीत, कश्यप, श्रीकांत और समीर पहले दौर में बाहर
हाईलाइट
- बैडमिंटन : सायना की संघर्षपूर्ण जीत, कश्यप, श्रीकांत और समीर पहले दौर में बाहर (लीड-1)
डिजिटल डेस्क, पेरिस। सायना नेहवाल ने यहां जारी फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में मिली संघर्षपूर्ण जीत के बाद दूसरे दौर में जगह बना ली जबकि पारुपल्ली कश्यप, किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा को हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो जाना पड़ा। आठवीं सीड सायना ने अपने पहले दौर के मुकाबले में हांगकांग की चेयून एनगेन यि को 42 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 23-21, 21-17 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
सायना पहले गेम में 11-14 से पीछे थी। इसके बाद उन्होंने 18-18 से बराबरी हासिल कर ली और फिर 23-21 से पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। लेकिन सायना ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए 21-17 से गेम और मैच जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली। दूसरे दौर में सायना का डेनमार्क की लाइन होजमार्क से होगा।
पुरुष एकल वर्ग में वल्र्ड नंबर-26 कश्यप को दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी हांगकांग के एन जी का लोंग एंगस के हाथों 33 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 21-9 से शिकस्त झेलनी पड़ी। दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत भी अपने पहले दौर की बाधा को पार नहीं कर सके और उन्हें तीन गेम तक चले मुकाबले में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपे के चाउ तिएन चेन से हार झेलनी पड़ी।
श्रीकांत ने चेन को पहले गेम में 21-15 से मात दी लेकिन अगले दो गेम वह 21-7, 21-14 से हार गए। वल्र्ड नंबर-18 समीर को दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी जापान के केंता निशिमोटो के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। निशिमोटो ने एक घंटे 24 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में समीर को 20-22, 21-18, 21-18 से शिकस्त दी।
पुरूष एकल वर्ग में अब शुभांकर डे के रूप एकमात्र भारतीय बची हैं। शुभांकर दूसरे दौर में इंडोनेशिया के शेसार हिरेन आर से भिड़ेंगे। पुरुष युगल में अश्विनी पोनप्पा और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने अपने दौर के मुकाबले में नीदरलैंड्स के जेले मास और रोबिन टेबलिंग की जोड़ी को 36 मिनट में 21-16, 21-14 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
पुरुष युगल के ही एक अन्य मुकाबले में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के बेन लेन और सीन वेंडी की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 21-19 20-22 21-15 से पराजित किया।
मिश्रित युगल में सात्विसाइराज रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को अपने पहले दौर के मुकाबले में हारकर बाहर हो जाना पड़ा। चौथी सीड कोरिया के सीओ सियूंग जेएई और चाई यूजउंग की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 40 मिनट में 21-17, 21-18 से हराया।
मिश्रित युगल के ही एक अन्य मुकाबले में प्रणव जेडी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को इंग्लैंड के क्रिस एडकॉक और गेब्रियल एडकॉक की जोड़ी के हाथों 36 मिनट में 13-21, 18-21 से मात खानी पड़ी।
महिला युगल के मैच में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी पहले दौर में बाहर हो गई। पांचवीं सीड कोरिया की ली सो ही और शिन सेयुंग चेन की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को एक घंटे तीन मिनट तक चले मुकाबले में 16-21, 21-13, 21-17 से पराजित किया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आईएसएल-6 : लगातार दूसरी जीत के इरादे से उतरेगी केरला ब्लास्टर्स
दैनिक भास्कर हिंदी: विजय हजारे ट्रॉफी : कर्नाटक चौथी बार फाइनल में पहुंचा
दैनिक भास्कर हिंदी: गांगुली ने BCCI अध्यक्ष बनने पर कहा- बोर्ड को वैसे ही चलाऊंगा, जैसे टीम इंडिया को लीड किया
दैनिक भास्कर हिंदी: चैम्पियंस लीग : डिबाला के दो गोल के जीता जुवेंतस
दैनिक भास्कर हिंदी: शाकाहारी बनने पर विराट ने कहा, अपने जीवन में कभी इतना अच्छा महसूस नहीं हुआ