बीजिंग विंटर ओलंपिक गेम्स की तैयारियां सही दिशा में : बाक

Beijing Winter Olympic Games preparations in the right direction: Bak
बीजिंग विंटर ओलंपिक गेम्स की तैयारियां सही दिशा में : बाक
बीजिंग विंटर ओलंपिक गेम्स की तैयारियां सही दिशा में : बाक
हाईलाइट
  • बीजिंग विंटर ओलंपिक गेम्स की तैयारियां सही दिशा में : बाक

डिजिटल डेस्क, पेरिस। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा है कि बीजिंग 2022 विंटर ओलंपिक गेम्स की तैयारियां सही दिशा में आगे बढ़ रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बाक ने बुधवार को आईओसी कार्यकारी की बैठक के बाद वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कहा, हमने समन्वय आयोग से उत्साहजनक तकनीकी रिपोर्ट सुनी है, जिन्होंने हमें सुचित किया है कि तकनीकी तैयारी सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

कार्यकारी बैठक में बीजिंग 2022 समन्वय आयोग के चेरयमैन जुआन एंटोनियो ने पाया कि आयोजन स्थल पर निर्माण, स्थानीय आयोजन समिति स्टाफ का विकास और नए स्पोंसर्स तथा स्पलायर्स एडवांस है। बाक ने साथ ही आगे कहा कि रेपिड टेस्टिंग और वैक्सिन का विकास बेहद प्रभावशाली हो सकता है। उन्होंने कहा, हमने चीनी दवा कंपनियों के डेवलपर्स की विशेषज्ञता से लाभ लेने और वहां की प्रगति के बारे में जानने के लिए सीओसी के साथ संपर्क किया है। ये निश्चित रूप से न केवल टोक्यो की तैयारियों को प्रभावित करेंगे, बल्कि बीजिंग के लिए भी होगा।

Created On :   10 Sept 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story