युगल फाइनल में पहुंची साकेत और रामकुमार की जोड़ी

Bengaluru Open: Saket and Ramkumar reach doubles final
युगल फाइनल में पहुंची साकेत और रामकुमार की जोड़ी
बेंगलुरु ओपन युगल फाइनल में पहुंची साकेत और रामकुमार की जोड़ी
हाईलाइट
  • काधे और अलेक्जेंडर एर्लर की भारतीय-ऑस्ट्रियाई जोड़ी से भिड़ेंगे

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। भारत के साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन अपने पिछले सप्ताह के प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे, क्योंकि वे युगल स्पर्धा के फाइनल में अर्जुन काधे और अलेक्जेंडर एर्लर की भारतीय-ऑस्ट्रियाई जोड़ी से भिड़ेंगे। उन्होंने यहां बेंगलुरु ओपन 2 एटीपी चैलेंजर में फ्रांस-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी इंजो कौआकाइद और एंड्रयू हैरिस को 6-1, 7-6 (3) से करारी शिकस्त दी।

शीर्ष क्रम के काधे-एर्लर ने एन श्रीराम बालाजी और विष्णु वर्धन की अखिल भारतीय जोड़ी के खिलाफ 6-4, 4-6, 10-3 से कड़ा मुकाबले में जीत दर्ज की।

केएसएलटीए स्टेडियम में खेले गए क्वार्टर फाइनल में अपने विरोधियों स्विटजरलैंड के जोहान निकल्स और फ्रेंचमैन माथियास बोर्ग के खिलाफ लगभग समान जीत दर्ज करने के बाद, केवल अन्य वरीय फ्रांस के एंजो कौआकाउद और बल्गेरियाई दिमितार कुजमनोव दूसरे सेमीफाइनल में यहां शुक्रवार को आमने-सामने होंगे। एंजो ने जहां 6-1, 6-2 से जीत दर्ज की, वहीं कुजमनोव 6-4, 6-2 से विजेता रहे हैं।

आईएएनएस

Created On :   18 Feb 2022 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story