फरवरी तक चलेगा ब्राजील सेरी-ए सीजन

Brazil Serie-A season will run till February
फरवरी तक चलेगा ब्राजील सेरी-ए सीजन
फरवरी तक चलेगा ब्राजील सेरी-ए सीजन
हाईलाइट
  • फरवरी तक चलेगा ब्राजील सेरी-ए सीजन

रियो डी जनेरियो, 10 जुलाई (आईएएनएस)। ब्राजील फुटबाल लीग सेरी-ए फीफा द्वारा लागू किए गए अंतर्राष्ट्रीय ब्रेक में भी नहीं रुकेगी। लीग के 2020 कैलेंडर से इस बात की जानकारी मिली।

समाचा एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ब्राजील फुटबाल परिसंघ (सीपीएफ) ने बयान में कहा है कि सीजन की शुरुआत नौ अगस्त से होगी और यह 24 फरवरी 2021 को खत्म होगा। क्लब अधिकतर सप्ताह में दो बार खेलेंगे जिसमें क्रिसमस और न्यूईयर भी शामिल है।

सेरी-ए को मई में दोबारा शुरू होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।

फीफा की अंतर्राष्ट्रीय विंडों में तीन से आठ सितंबर, आठ से 13 अक्टूबर, 12 से 17 नवंबर तक ब्रेक है।

कई लीग अंतर्राष्ट्रीय मैचों के कारण इस ब्रेक में रुक जाती हैं, लेकिन सीबीएफ अध्यक्ष रोजेरियो काबोक्लो ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारण यह मुश्किल हो गया है।

अध्यक्ष ने कहा, इसी तरह हम अपने कार्यक्रम को पूरा कर सकते हैं।

वहीं कन्मेबोल ने मार्च के मध्य में कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और अभी भी उसे नए कार्यक्रम की घोषणा करना बाकी है।

Created On :   10 July 2020 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story