क्रिकेट: सलाइवा बैन पर बोले ब्रेट ली, अच्छी पहल लेकिन लागू करना मुश्किल

Brett Lee said on Saliva ban, good initiative but difficult to implement
क्रिकेट: सलाइवा बैन पर बोले ब्रेट ली, अच्छी पहल लेकिन लागू करना मुश्किल
क्रिकेट: सलाइवा बैन पर बोले ब्रेट ली, अच्छी पहल लेकिन लागू करना मुश्किल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोनावायरस को बढ़ने से रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बीमारी के बाद क्रिकेट लौटने पर गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है। कई पूर्व और मौजूदा खिलाडियों का मानना है कि यह संक्रमण रोकने के लिए अच्छी पहल है, लेकिन इसको लागू करना मुश्किल होगा। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का भी यही मानना है कि ऐसा करना काफी मुश्किल होगा।

ली ने स्टार स्पोटर्स के शो पर कहा, जो काम आप आठ, नौ साल की उम्र से करते आ रहे हो, आप अपनी उंगलीयों पर सलाइवा लगाते हो और फिर उन्हीं उंगलियों को गेंद पर लगाते हो, इस आदत को रातोंरात बदलना काफी मुश्किल होगा। इसलिए मुझे लगता है कि आईसीसी की तरफ से कुछ रियायत होगी, जहां वो ऐसा करते देखने पर चेतावनी देंगे। यह अच्छी पहल है लेकिन इसे लागू करना काफी मुश्किल है क्योंकि क्रिकेटर यह काम पूरी जिंदगी से करते आ रहे हैं।

 

Created On :   23 May 2020 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story