ब्रायंट की पत्नी ने शादी की सालगिरह पर किया भावुक पोस्ट

Bryants wife posted an emotional post on the wedding anniversary
ब्रायंट की पत्नी ने शादी की सालगिरह पर किया भावुक पोस्ट
ब्रायंट की पत्नी ने शादी की सालगिरह पर किया भावुक पोस्ट

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। दिवंगत बास्केटबाल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट की पत्नी वेनेसा ने शादी की 19वंीं सालगिरह पर अपने पति को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट किया है। वेनेसा ने पति के साथ की अपनी एक फोटो पोस्ट की है और लिखा है, मेरे राजा, मेरे दिल, मेरे सबसे अच्छे दोस्त को शादी की 19वीं सालगिरह की शुभकामनाएं। मैं तुम्हें बहुत याद करती हूं। काश तुम यहां होते। 41 साल के ब्रायंट और उनकी 13 साल की बेटी गियाना की इसी साल छह जनवरी को एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई। मृतकों में सात अन्य भी शामिल थे।

 

Created On :   19 April 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story