ISL Football : चेन्नईयन एफसी के मुख्य कोच जॉन ग्रेगोरी 3 मैचों के लिए निलंबित

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन सुपर लीग (ISL) में चेन्नईयन एफसी के मुख्य कोच जॉन ग्रेगोरी को तीन मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही उन पर 4 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। ग्रेगोरी को पिछले महीने जमशेदपुर एफसी के खिलाफ इंडियन सुपर लीग मैच के दौरान रैफरी के खिलाफ आक्रामक टिप्पणी करने के आरोप में तीन मैचों से निलंबित किया गया है।
पाकिस्तान को भारत के सामने क्रिकेट के लिए भीख मांगने की जरूरत नहीं : मियांदाद
गौरतलब है कि चेन्नईयन ने 28 दिसंबर को इंडियन सुपर लीग के इस मुकाबले में 1-0 से जीत दर्ज की थी। ISL 2017-18 के एक बयान में कहा गया कि ग्रेगोरी पर यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू होगा। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ की अनुशासनात्मक समिति ने जेआरडी टाटा खेल परिसर में खेले गये मैच में ग्रेगोरी को अनुच्छेद 50 ( मैच अधिकारियों के खिलाफ दुर्व्यवहार) और अनुच्छेद 58 (अपमानजनक व्यवहार और खेल भावना के खिलाफ) का दोषी पाया गया।
.@ChennaiyinFC head coach John Gregory has been suspended for the next 3 matches and fined.
— Indian Super League (@IndSuperLeague) January 6, 2018
Read: https://t.co/lkKOEtmNhZ#LetsFootball #HeroISL pic.twitter.com/h3KXuCo1a2
IPL 2018 : मुंबई में ही खेलेंगे रोहित एंड पंड्या ब्रदर्स, CSK में धोनी-रैना-जडेजा
इस बीच ISL 2017-18 ने एक अन्य बयान में कहा कि दिल्ली डायनामोज एफसी के क्लाडियो माटियास और मुंबई सिटी एफसी के सेहनाज सिंह को अनुशासनात्मक कारण से क्रमश: चार और दो मैचों के लिये निलंबित किया गया है। माटियास पर तीन लाख रुपए और सेहनाज सिंह पर दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
Created On :   6 Jan 2018 11:20 PM IST