शतरंज : लीजेंड्स टूर्नामेंट में विश्नाथ आनंद की एक और हार

Chess: Another defeat of Vishnath Anand in the Legends Tournament
शतरंज : लीजेंड्स टूर्नामेंट में विश्नाथ आनंद की एक और हार
शतरंज : लीजेंड्स टूर्नामेंट में विश्नाथ आनंद की एक और हार
हाईलाइट
  • शतरंज : लीजेंड्स टूर्नामेंट में विश्नाथ आनंद की एक और हार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के ग्रैंडमास्टर विश्वनाथ आनंद लीजेंड्स शतंरज टूर्नामेंट मे सातवीं हार का सामना करना पड़ा है। आनंद को वल्र्ड नंबर-3 डिंग लिरेन ने 2.5-0.5 से मात दी।  आनंद को पहले गेम में 22 चालों में हार मिल गई थी। दूसरा गेम 47 चालों में ड्रॉ रहा। लिरेन ने 41 चालों में तीसरा गेम जीत मैच अपने नाम किया।

आनंद इस मैच में लगातार छह हार के बाद मिली जीत हासिल करने के बाद आए थे, हालांकि वह अपने विजयी क्रम को जारी नहीं रख सके।  राउंड रोबिन लीग में 10 मैच होने के बाद अंकतालिका में शीर्ष चार खिलाड़ी सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगे।

 

Created On :   29 July 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story