ट्रेनिंग पर लौटे चेतेश्वर पुजारा, सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटो अपलोड कर दी जानकारी

Cheteshwar Pujara returned to training
ट्रेनिंग पर लौटे चेतेश्वर पुजारा, सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटो अपलोड कर दी जानकारी
ट्रेनिंग पर लौटे चेतेश्वर पुजारा, सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटो अपलोड कर दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सोमवार को लंबे अंतराल के बाद ट्रेनिंग पर वापसी की। पुजारा ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटो अपलोड कर इस बात की जानकारी दी। इन तस्वीरों में पुजारा पैड पहने और हाथ में बल्ला थामे नजर आ रहे हैं।

पुजारा ने इन तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा है, वापसी पर। ऐसा लग रहा है कि लंबे समय बाद आ रहा हूं, लेकिन जैसे ही मैंने स्टांस लिया, ऐसा लगा कि कल की ही तो बात है। कोरोनावायरस के कारण मार्च के मध्य से सभी तरह की क्रिकेट बंद है। लॉकडाउन में ढील देने के बाद हालांकि खिलाड़ी धीरे-धीरे ट्रेनिंग पर लौट रहे हैं। कोरोनावायरस के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया है।

 

Created On :   22 Jun 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story