सलाइवा बैन: ईशांत ने कहा, प्रतिस्पर्धा समान होनी चाहिए, बल्लेबाजों के पक्ष में नहीं

Competition should be equal, not in favor of batsmen: Ishant
सलाइवा बैन: ईशांत ने कहा, प्रतिस्पर्धा समान होनी चाहिए, बल्लेबाजों के पक्ष में नहीं
सलाइवा बैन: ईशांत ने कहा, प्रतिस्पर्धा समान होनी चाहिए, बल्लेबाजों के पक्ष में नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी ने कोविड-19 के बाद क्रिकेट के दोबारा शुरू होने पर गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा बैन कर दिया है, ऐसे में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कहा है कि खिलाड़ियों को इसके लिए विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि कई सालों से सलाइवा से गेंद को चमकाना खिलाड़ियों की आदत है।

ईशांत ने स्टार स्पोर्टस के शो पर कहा, मुझे लगता है कि सबसे अहम चीज सलाइवा का उपयोग करने से बचना और गेंद को चमकाने से बचना होगा। हमें इसके लिए विशेष सावधानियां बरतनी पड़ेंगी क्योंकि हम गेंद को चमकाने के आदी होते हैं, खासकर लाल गेंद को।

उन्होंने कहा, अगर हम गेंद को चमकाएंगे नहीं तो यह स्विंग नहीं होगी और अगर गेंद स्विंग नहीं होगी तो बल्लेबाजों के लिए यह आसान हो जाएगा। मुझे लगता है कि प्रतिस्पर्धा समान होनी चाहिए और खेल में बल्लेबाजों का दबदबा नहीं होना चाहिए।

आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा का उपयोग नहीं कर सकेंगे। शुरुआत में अगर खिलाड़ी ऐसा करता है तो अंपायर चेतावनी देकर छोड़ देंगे लेकिन बार-बार ऐसा करने पर टीम पर पांच रनों की पेनाल्टी लगाई जाएगी।

 

Created On :   12 Jun 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story