हेमिल्टन कोरोना के कारण एफ 1 के भविष्य को लेकर चिंतित
डिजिटल डेस्क, लंदन। छह बार के फॉर्मूला वन चैंपियन लुइस हेमिल्टन ने कोरोनावायरस महामारी के बीच इस खेल के भविष्य को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से फॉर्मूला वन स्थगित है। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, हेमिल्टन की टीम मर्सिडीज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें ब्रिटेन के चालक ने यह बात कही है।
हेमिल्टन ने कहा, मेरे पास ऐसे दिन हैं, जब मैं जागता हूं और घबराहट महसूस करता हूं। मैं काम करने के लिए प्रेरित नहीं होता। मुझे लगता है कि हम कहां जा रहे हैं? आगे क्या होगा? क्या मुझे रेसिंग जारी रखनी चाहिए?। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि ये सभी अलग-अलग चीजें हैं और फिर मैं लानत की तरह हूं। अगले घंटे, या जो कुछ भी हो, वह गुजरता है और मैं लानत की तरह हूं। मैं जो करता हूं, उसे पसंद करता हूं। मैं क्यों इसे जारी रखने पर विचार करूंगा?
कोविड-19 के कारण फॉर्मूला वन की इस साल होने वाली आस्ट्रेलिया और मोनाको की रेस को पहले ही रद्द किया जा चुका है, जबकि बहरीन, चीन, वियतनाम, नीदरलैंड्स, स्पेन, अजरबेजान और कनाडा ग्रां प्री रेस को स्थगित कर दिया गया है।
Created On :   25 May 2020 9:30 PM IST