कोरोनावायरस के कारण वेस्टइंडीज क्रिकेट आईसीयू में : सीडब्ल्यूआई प्रमुख

डिजिटल डेस्क, किंग्सटन। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के प्रमुख स्किरिट ने कहा है कि कोरोनावायरस महामारी के कारण उनका क्रिकेट संघ बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और इस महामारी ने क्रिकेट संघ में आईसीयू में ढकेल दिया है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि इस आर्थिक संकट से उबरने के लिये उन्हें काफी कटौतियां करनी होंगी।
स्किरिट ने गार्जियन मीडिया स्पोटर्स को दिए एक साक्षात्कार में कहा, इस संकट ने पहले ही से आर्थिक संकट में चल रहे हमारे क्रिकेट बोर्ड को आईसीयू में डाल दिया है। यह ऐसा ही है कि आप डॉक्टर के पास इलाज के लिए गए और वह दवा देने की वाला था कि आपको दिल का दौरा पड़ गया। उन्होंने कहा कि एक समिति का गठन किया गया है, जोकि दौरे और सीरीज रद्द होने के आर्थिक प्रभावों का आकलन करके अपनी रिपोर्ट देगी।रिपोर्ट को 27 मई को बोर्ड की अगली बैठक में पेश की जाएगी।
Created On :   16 May 2020 9:30 PM IST