क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सीईओ केविन रोबर्ट्स से तोड़ेगी नाता : रिपोर्ट

Cricket will break ties with Australia CEO Kevin Roberts: Report
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सीईओ केविन रोबर्ट्स से तोड़ेगी नाता : रिपोर्ट
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सीईओ केविन रोबर्ट्स से तोड़ेगी नाता : रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, सिडनी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) केविन रोबर्ट्स के साथ नाता तोड़ेगी और अंतरिम सीईओ नियुक्त करेगी। ऑस्ट्रेलियाई अखबार, सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने रोबर्ट्स का समर्थन न करने के बाद रविवार को अंतरिम नियुक्ति करने के बारे में फैसला लिया।

अखबार की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा है कि उनके जाने की घोषणा बुधवार को की जाएगी। अभी एक अंतरिम सीईओ नियुक्त किया जाएगा जबकि स्थायी तौर पर कौन उनका स्थान लेगा इस बारे में वैश्विक स्तर पर खोज की जाएगी। कोविड-19 के दौरान अप्रैल में 80 फीसदी स्टाफ को निकाले जाने को लेकर रोबर्ट्स की काफी आलोचना की जा रही थी।

अखबार ने लिखा, खिलाड़ियों और राज्यों में आए गतिरोध से निराश- और निकाले जाने के बाद स्टाफ का मनोबल काफी गिरा हुआ था- रोबर्ट्स बीते दो महीने से जिस तरह से चीजें संभाल रहे थे उससे निदेशक काफी चिंतित थे। रोबर्ट्स ने जेम्स सदरलैंड के बाद सीए के सीईओ का पद संभाला था इससे पहले वे सीए में ही मुख्य संचालन अधिकारी थे। उनका करार अगले साल तक का था।

 

Created On :   15 Jun 2020 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story