सीडब्ल्यूआई ने शुरू की महिला टीम के लिए स्थायी कोच ढूंढ़ने की प्रकिया
सेंट जोंस, 23 मई (आईएएनएस)। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने अपनी महिला टीम के लिए मुख्य कोच ढूंढ़ने की खोज शुरू कर दी है।
पिछले साल अक्टूबर से गस लॉगी महिला टीम के अंतरिम कोच की भूमिका निभा रहे हैं।
इस साल की शुरुआत में आस्ट्रेलिया में हुए विश्व कप में विंडीज की महिला टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। टीम ने चार में से सिर्फ एक मैच ही जीता था।
सीडब्ल्यूआई के क्रिकेट निदेशक जिम्मी एडम्स ने शुक्रवार को कहा, हाल ही में खत्म हुए महिला टी-20 विश्व कप के बाद अब हमने महिला टीम के मुख्य कोच को खोजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा, हम गस द्वारा किए गए प्रयासों के शुक्रगुजार हैं। उन्होंने इस बदलाव के दौर में टीम का साथ दिया। प्रक्रिया पूरी हो जाने तक वह अपनी अंतरिम जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।
गस 2017 से महिला टीम के सहायक कोच हैं। उन्हें अक्टूबर-2019 में अंतरिम कोच नियुक्त किया था।
Created On :   23 May 2020 7:30 PM IST