क्रिकेट: आयरलैंड सीरीज के लिए इंग्लैंड वनडे टीम से जुड़े डेनले

- आयरलैंड सीरीज के लिए इंग्लैंड वनडे टीम से जुड़े डेनले
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में बायो सिक्योर वातावरण में से पांच खिलाड़ियो को रिलीज कर दिया है। इन खिलाड़ियों में जोए डेनले भी शामिल हैं जो आयरलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए सीमित ओवरों की टीम के साथ सोमवार को एजेस बाउल में जुडेंगे। डेनले के अलावा डेन लॉरेंस, क्रैग ओवटन, ओली रोबिनसन और ओली स्टोन को इंग्लैंड ने रिलीज कर दिया है। यह सभी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अंतिम-11 में जगह नहीं बना पाए थे।
डेनले को दूसरे टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद टीम में मौका नहीं मिला। दूसरे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 18 और दूसरी पारी में 29 रन बनाए थे। डेनले के अलावा बाकी चारों खिलाड़ी अपनी काउंटी टीमों के लिए उपलब्ध होंगे जो एक अगस्त से बॉब विलिस ट्रॉफी के साथ शुरू हो रहे इंग्लैंड के घरेलू सीजन की तैयारी कर रही हैं। इंग्लैंड और आयरलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 30 जुलाई को जबकि दूसरा और तीसरा मैच एक अगस्त तथा चार अगस्त को खेला जाएगा।
Created On :   25 July 2020 7:31 AM GMT