हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने किया बहुमंजिला स्टेडियम का उद्घाटन
- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने किया बहुमंजिला स्टेडियम का उद्घाटन
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को सिरसा में पहले बहुमंजिला स्टेडियम का उद्घाटन किया। चौटाला ने बताया कि स्पोटर्स कॉम्पलेक्स की लागत तीन करोड़ रुपये है। यह युवा खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान करेगा और वो खेल में आगे बढ़ने को लेकर प्रेरित होंगे।
चौटाला ने कहा कि यह उनका सपना है कि वह इस तरह का स्टेडियम राज्य के बाकी शहरों में भी बनाएं। उन्होंने अपने फंड से सिरसा क्लब को 25 लाख रुपये देने की घोषणा भी की है। इसके बाद चौटाला ने मीडिया को बताया कि राज्य सरकार कोविड-19 को लेकर पूरी तरह से सचेत है और इसे रोकने के लिए कई प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि एंटीबॉडी टेस्ट तीन जिलों में कराए गए हैं और यह सुविधा जल्द ही हरियाणा के बाकी के जिलों में पहुंच जाएगी।
Created On :   5 July 2020 6:30 PM IST