डायमंड लीग ने 2020 सत्र का नया कैलेंडर जारी किया

Diamond League released new calendar of 2020 season
डायमंड लीग ने 2020 सत्र का नया कैलेंडर जारी किया
डायमंड लीग ने 2020 सत्र का नया कैलेंडर जारी किया

डिजिटल डेस्क, पेरिस। कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप के कारण प्रतिष्ठित डायमंड लीग का नया कलैंडर जारी किया गया और इस सत्र छोटा कर दिया गया है। लीग के नए कलैंडर के मुताबिक, इसमें अंक प्रणाली नहीं होगी, इस साल कोई लीग विजेता नहीं होगा और ज्यूरिख में होने वाला फाइनल भी नहीं होगा। नए कलैंडर की शुरुआत 14 अगस्त को मोनाको मीट से होगी और यह अक्टूबर के मध्य तक होगा। इसका समापन चीन में 17 अक्टूबर को होगा, जिसका आयोजन स्थल अभी तय नहीं है।

14 लेग के वास्तविक प्रतियोगिता को छोटा करके 11 लेग का कर दिया गया है। इसके अलावा ज्यूरिख में नौ से 11 सितंबर तक होने वाले डायमंड लीग को रद्द कर दिया गया जबकि रबात और लंदन में होने वाली प्रतियोगिता को भी रद्द कर दिया गया है। डायमंड लीग सत्र को दोहा में 17 अप्रैल से शुरू होना था। लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे रद्द कर दी गई है।

 

Created On :   13 May 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story