क्रोएशिया में प्रदर्शनी टूर्नामेंट के फाइनल में जोकोविक

Djokovic in the finals of the exhibition tournament in Croatia
क्रोएशिया में प्रदर्शनी टूर्नामेंट के फाइनल में जोकोविक
क्रोएशिया में प्रदर्शनी टूर्नामेंट के फाइनल में जोकोविक

डिजिटल डेस्क, जडर (क्रोएशिया)। वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक यहां खेले जा रहे प्रदर्शनी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। यह एड्रियन टूर का दूसरा चरण है। सर्बिया के बेलग्रेड में खेले गए पहले चरण में आस्ट्रिया को डोमिनिक थीम को जीत मिली थी। जोकोविक ने टूर्नामेंट की शुरुआत हमवतन पेडजा कस्टर्न को 4-3, 4-1 से हरा कर की थी। इसके बाद उन्होंने हजारों प्रशंसकों के सामने बोर्ना कोरिक को 4-1, 4-3 से हराया।

यहां यह टूर्नामेंट लाल मिट्टी पर खेला जा रहा है। वहीं दूसरे ग्रुप में रूस के आंद्रे रुबलेव फाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं। उन्होंने मारिन सिलिक और डानिलो पेट्रोविक को मात दी है। फाइनल में वह जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ खेलेंगे। ज्वेरेव ने सिलिक को 4-3, 0-4, 4-3 से मात दे अपने आपको टूर्नामेंट में बनाए रखा है। जोकोविक का अंतिम ग्रुप मैच क्रोएशिया के डिनो सर्डारूसिक से होगा जो बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव के टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के बाद आए हैं। जोकोविक ने कहा, मुझे उम्मीद है कि हम प्रशंसकों को अच्छा मैच दे पाएंगे।

 

Created On :   21 Jun 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story