क्रिकेट: ECB ने द हंड्रेड के खिलाड़ियों के करार को किया रद्द
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने द हंड्रेड टूर्नामेंट के लिए अनुबंधित किए गए खिलाड़ियों के करार को समाप्त कर दिया है। यह नया टूर्नामेंट पहले ही स्थगित किया जा चुका है। पिछले सप्ताह ही ईसीबी ने द हंड्रेड के पहले संस्करण को अगले साल तक के लिए टाल दिया है। यह 100 गेंदों का टूर्नामेंट आठ टीमों के बीच खेला जाना है। इसके लिए सभी आठ पुरुष टीमों ने अपनी खिलाड़ी चुन लिए थे जबकि महिला टीमें खिलड़ियों का चयन कर रही थीं। अब जबकि लीग में एक साल की देरी हो रही है तो बोर्ड ने खिलाड़ियों के अनुबंध को भी समाप्त कर दिया है।
बीबीसी ने ईसीबी द्वारा जारी बयान के हवाले से लिखा है, हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि सभी खिलाड़ियों को अनुबंध समाप्त करने को लेकर पत्र भेजा जा चुका है। बयान के मुताबिक, यह पत्र कानूनी तौर पर खिलाड़ियों को स्थिति के बारे में सूचित करने को लेकर जरूरी था। सभी तरह की गतिविधियां कोविड-19 के कारण रुकी हुई हैं और इसी कारण इस टूर्नामेंट को एक साल के लिए टाल दिया गया है। यह टूर्नामेंट इस साल अक्टूबर में होना था।
Created On :   5 May 2020 5:00 PM IST