बीएलएम मूवमेंट को सपोर्ट करेंगी इंग्लैंड, विंडीज महिला टीमें

England, Windies womens teams to support BLM movement
बीएलएम मूवमेंट को सपोर्ट करेंगी इंग्लैंड, विंडीज महिला टीमें
बीएलएम मूवमेंट को सपोर्ट करेंगी इंग्लैंड, विंडीज महिला टीमें
हाईलाइट
  • बीएलएम मूवमेंट को सपोर्ट करेंगी इंग्लैंड
  • विंडीज महिला टीमें

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीमें 21 से 30 सितम्बर तक डर्बीई के इनकोरा काउंटी मैदान पर होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान ब्लैक लाइव्ल मैटर मूवमेंट को सपोर्ट करेंगी। इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने विंडीज की कप्तान स्टेफाने टेलर के साथ विचार-विमर्श के बाद यह तय किया कि इस सीरीज के दौरान कैसे इस मूवमेंट को अधिक से अधिक समर्थन और सहयोग प्रदान किया जा सकता है।

नाइट ने कहा, हमने एक खिलाड़ी के तौर पर एक दूसरे से बात की और हम निश्चित तौर पर इस मूवमेंट का सम्मान करने के लिए कुछ करेंगी। हमारा सहयोग इस मूवमेंट के साथ होगा। दोनों टीमें सीरीज के दौरान अपनी जर्सी पर ब्लैक लाइव्स मैटर का लोगो भी लगाएंगी। इससे पहले जुलाई में आयोजित टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड एवं वेस्टइंडीज की पुरुष टीमों ने भी जर्सी पर इस मूवमेंट के लोगो का उपयोग किया था। इसके बाद हालांकि इंग्लैंड, पाकिस्तान और आस्ट्रेलियाई टीमों ने इस मूवमेंट को समर्थन नहीं दिया था, इस कारण वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने इनकी आलोचना भी की थी।

Created On :   18 Sept 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story