एफ-1 ने ब्रिटिश ग्रां प्री पर फैसले के लिए अप्रैल अंत की डेडलाइन तय की

F-1 sets deadline for end of April for decision on British Grand Prix
एफ-1 ने ब्रिटिश ग्रां प्री पर फैसले के लिए अप्रैल अंत की डेडलाइन तय की
एफ-1 ने ब्रिटिश ग्रां प्री पर फैसले के लिए अप्रैल अंत की डेडलाइन तय की

लंदन, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। फॉर्मूला-1 और सिल्वरस्टोन ने ब्रिटिश ग्रां प्री के आयोजन के बाबत फैसले लेने के लिए अप्रैल अंत की समय सीमा तय की है।

एक बयान में एफ-1 ने कहा, सिल्वरस्टोन और फॉर्मूला-1 ने मौजूदा स्थिति पर चर्चा जारी रखी है और ब्रिटिश ग्रां प्री को 17 से 19 जुलाई के बीच आयोजित करने को लेकर विचार हो रहा है।

कोरोनवायरस के कारण पहली आठ रेस या तो रद्द हो चुकी हैं या स्थगित कर दी गई हैं। ग्रेट ब्रिटेन में सभी खेल गतिविधियां बंद हैं।

बयान में कहा, हमारे प्रशंसकों, साथियों और एफ-1 समुदाय की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और हम संबंधित अधिकारियों से संपर्क में बनें रहेंगे।

Created On :   1 April 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story