FIFA रैंकिंग 2018: भारत को एक स्थान का फायदा, फ्रांस शीर्ष पर, जर्मनी टॉप-10 से बाहर

FIFAs latest world rankings, india 96th, france on top, germany
FIFA रैंकिंग 2018: भारत को एक स्थान का फायदा, फ्रांस शीर्ष पर, जर्मनी टॉप-10 से बाहर
FIFA रैंकिंग 2018: भारत को एक स्थान का फायदा, फ्रांस शीर्ष पर, जर्मनी टॉप-10 से बाहर
हाईलाइट
  • गुरुवार को फीफा ने नई रैंकिंग जारी की है।
  • भारतीय टीम को एक स्थान का फाएदा हुआ है।
  • फीफा वर्ल्डकप 2018 विजेता फ्रांस टॉप पर
  • वहीं जर्मनी टॉप-10 से बाहर हो गई है।

डिजिटल डेस्क, लंदन। भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को हाल के अपने अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। गुरुवार को फीफा ने नई रैंकिंग जारी की है। इसमें भारतीय टीम एक स्थान के फायदे के साथ 96वें स्थान पर पहुंच गई है। फीफा की ताजा रैंकिंग में भारत के अब 1242 अंक हैं।

बता दें कि भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के लिए पिछले दो साल काफी शानदार गुजरे है। टीम इस साल मार्च में शीर्ष 100 में जगह बनाने में सफल रही थी। इससे पहले स्टीफन कान्सटेनटाइन की कोचिंग वाली टीम 2017 में 96वें स्थान पर पहुंची थी। भारतीय फुटबॉल टीम ने हाल ही में कॉन्फेडरेशन कप भी जीता था। पिछले तीन वर्षों में भारतीय फुटबॉल फीफा रैंकिंग में 173 से 96 रैकिंग तक पहुंच गई है। वहीं टीम AFC कप 2019 के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है।

 



फीफा वर्ल्डकप 2018 विजेता फ्रांस टॉप पर, जर्मनी टॉप-10 से बाहर
फीफा वर्ल्डकप 2018 जीतने वाली फ्रांस छह स्थानों की लंबी छलांग के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई हैं। दूसरी बार वर्ल्डकप जीतने वाली फ्रांस की टीम के अब 1726 अंक हैं। वहीं पूर्व वर्ल्ड नं एक जर्मनी 14 स्थान नीचे लुढ़ककर 15वें स्थान पर पहुंच गई है। जबकि फीफा वर्ल्डकप की उपविजेता टीम क्रोएशिया को भी 16 अंकों का फायदा हुआ है। ताजा रैंकिंग में क्रोएशिया के अब 1643 अंक हैं। यह टीम 12 स्थानों की छलांग के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गई है।

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बेल्जियम की टीम एक स्थान ऊपर उठकर दूसरे जबकि ब्राजील एक स्थान नीचे गिरकर तीसरे नंबर पर खिसक गई है। यूरो कप 2016 विजेता पुर्तगाल को भी तीन स्थान का घाटा हुआ है और वह सातवें नंबर पर लुढ़क गया है। वहीं फीफा वर्ल्डकप 2018 में पुर्तगाल को हराने वाली उरुग्वे की टीम ने नौ स्थानों का सुधार किया है और वह 1628 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। मार्च 2013 के बाद से इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए छठे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं स्टार प्लेयर मेसी की टीम अर्जेंटीना छह स्थान फिसलकर शीर्ष-10 से बाहर हो गई है।

Created On :   16 Aug 2018 2:41 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story