आस्ट्रेलिया में घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट का अंतिम चरण रद्द

Final stage of domestic first class tournament in Australia canceled
आस्ट्रेलिया में घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट का अंतिम चरण रद्द
आस्ट्रेलिया में घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट का अंतिम चरण रद्द
हाईलाइट
  • आस्ट्रेलिया में घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट का अंतिम चरण रद्द

डिजिटल डेस्क, सिडनी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने रविवार को घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के अंतिम चरण के मुकाबलों को रद्द कर दिया। यह फैसला कोरोनावायरस के बढ़ते खतरों के कारण लिया गया है। सीए ने कहा है कि वह हालात पर नजर रखे हुए और इसी के आधार पर यह फैसला लिया जाएगा कि अगले 12 दिनों में फाइनल कराया जा सकता है या नहीं।

शेफील्ड शील्ड का फाइनल 27 मार्च को खेला जाना है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कोरोनावायरस के कारण ही न्यूजीलैंड के साथ जारी अपनी वनडे सीरीज को रद्द कर दिया। आस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस तेजी से पैर पसार रहा है और इसे रोकने को लेकर देश में गम्भीर एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

 

Created On :   15 March 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story