फ्लेमिंगो के कोच जॉर्ज जीसस ब्राजील लौटे

Flamingo coach George Jesus returned to Brazil
फ्लेमिंगो के कोच जॉर्ज जीसस ब्राजील लौटे
फ्लेमिंगो के कोच जॉर्ज जीसस ब्राजील लौटे

रियो डी जनेरियो, 2 मई (आईएएनएस)। ब्राजील के सेरी-ए क्लब फ्लेमिंगो के कोच जॉर्ज जीसस पांच सप्ताह अपने देश पुर्तगाल में रहने के बाद दोबारा ब्राजील लौट आए हैं क्योंकि फ्लेमिंगो क्लब ने फिर से ट्रेनिंग शुरू करने की योजना बनाई है।

कोविड-19 संकट महामारी के कारण मार्च के मध्य से ही ब्राजील में फुटबाल स्थगित है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लेमिंगो के अधिकारियों ने सख्त प्रोटोकॉल के तहत फिर से ट्रेनिंग शुरू करने की प्रशासन से इजाजत मांगी थी। इसमें खिलाड़ियों और अधिकारियों की नियमित जांच भी शामिल है।

जीसस शुक्रवार देर रात रियो डी जनेरियो के सांतोस डुमोंट हवाई अड्डा पहुंचे। ब्राजील पहुंचने के बाद उन्होंने फलाटीवी से कहा, देखते हैं, फिर से ट्रेनिंग शुरू करने को लेकर अधिकारी क्या कहते हैं।

जीसस ने कहा, वे भी अन्यों की तरह ही काम करते है। बाहर काम करने और टेस्टिंग से खिलाड़ियों का फायदा है। लेकिन इसे लेकर हमें बेहद सकर्त रहना होगा क्योंकि यह कोई मजाक नहीं है। हम इसे प्रतिदिन के हिसाब से ले रहे हैं।

ब्राजील की कोई भी फुटबाल क्लब संबंधित राज्यों की प्रशासन की मंजूरी के बिना ट्रेनिंग शुरू नहीं कर सकता है।

- - आईएएनएस

Created On :   2 May 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story