फुटबाल : फिनलैंड ने यूरो 2020 के लिए क्वालीफाई किया
हेलसिंकी, 16 नवंबर (आईएएनएस)। फिनलैंड ने शुक्रवार रात यहां लिंकटेंस्टाइन को मात देकर पहली बार यूरोपीय चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
यूरो 2020 क्वालीफायर के ग्रुप-जे के मैच में फिनलैंड ने लिंकटेंस्टाइन को 3-0 से करारी शिकस्त देकर यह उपलब्धि हासिल की।
बीबीसी के अनुसार, फिनलैंड की फुटबाल टीम ने इतिहास में पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है। इस जीत के बाद फिनलैंड ग्रुप-जे में 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है और अगले साल होने वाले टूर्नामेंट में उसकी जगह पक्की हो गई है।
फिनलैंड की इस जीत में नॉर्विच सिटी के स्ट्राइकर टीमू पूकी ने बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने मैच में दो गोल किए। पूकी ने 64वें मिनट में पेनाल्टी को गोल में बदला और 75वें मिनट में शानदार गोल करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
मैच के पहले हाफ में फिनलैंड के लिए एकमात्र गोल जेसे टूमिनेन ने किया।
Created On :   16 Nov 2019 11:30 AM IST