बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुर्तजा कोरोना पॉजिटिव

Former Bangladesh captain Murtaza Corona positive
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुर्तजा कोरोना पॉजिटिव
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुर्तजा कोरोना पॉजिटिव

ढाका, 20 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।

दैनिक ढाका ट्रिब्यून ने सूत्रों के हवाले से मुर्तजा के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि की है।

सूत्रों ने कहा, मशरफे ने गुरुवार रात को बुखार की शिकायत की थी। शुक्रवार को उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया और शनिवार को टेस्ट पॉजिटिव आया। फिलहाल वो ठीक हैं और घर पर ही इलाज करा रहे हैं। उनका परिवार भी ठीक है।

मुर्तजा ने फरवरी में बांग्लादेश टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। कई बार उनके संन्यास के बारे में बात की जा चुकी है, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

मुर्तजा ने बांग्लादेश के लिए 220 वनडे मैचों में 270 विकेट और 36 टेस्ट मैचों में 78 विकेट लिए हैं। उन्होंने 54 टी 20 मैचों में 42 विकेट लिए हैं।

- -आईएएनएस

Created On :   20 Jun 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story