मिनी स्ट्रोक से उबर रहे हैं इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज रोब की

Former England batsman Rob is recovering from a mini stroke
मिनी स्ट्रोक से उबर रहे हैं इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज रोब की
मिनी स्ट्रोक से उबर रहे हैं इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज रोब की

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रोब की ने कहा है कि अब वह मिनी स्ट्रोक से उबर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। क्रिकेट से कमेंटेटर बने रोब ने इंस्टाग्रामा पर अपने एक पोस्ट में लिखा, लंबा सप्ताहांत। मुझे मिनी स्ट्रोक का सामना करना पड़ा। केंट एवं केंटरबरी अस्पताल में सभी का धन्यवाद। अब बिना स्वाद का खाना खाने को मिल रहा है और दवाइयां खानी पड़ रही हैं।

रोब ने इंग्लैंड के लिए 15 टेस्ट मैचों में 31 के औसत से 775 रन बनाए थे। उन्होंने जुलाई 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरी शतकीय पारी खेली थी जो अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनका एकमात्र शतक है। रोब ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 19419 रन बनाए थे। इसमें 76 अर्धशतक और 54 शतक दर्ज हैं।

 

Created On :   19 May 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story