- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Former Indian Test cricketer AG Milkha Singh dies in Chennai
दैनिक भास्कर हिंदी: पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर एजी मिल्खा सिंह का चेन्नई में निधन

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। शुक्रवार को चेन्नई के अस्पताल में पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर एजी मिल्खा सिंह का 75 साल की उम्र में निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें चेन्नई अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। एजी मिल्खा सिंह ने साठ के दशक के शुरू में भारत की तरफ से चार टेस्ट मैच खेले थे। उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री हैं।
भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज और बेहतरीन फिल्डर मिल्खा सिंह ने 17 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी पदार्पण किया था। उन्होंने अपने 18वें जन्मदिन के तुरंत बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। मद्रास (अब तमिलनाडु) की तरफ से रणजी ट्रॉफी में उनका अच्छा प्रदर्शन रहा। उन्होंने 88 प्रथम श्रेणी मैचों में 4324 रन बनाए, जिसमें 8 शतक शामिल हैं।
एजी मिल्खा सिंह के बड़े भाई एजी कृपाल सिंह भी देश की तरफ से 14 टेस्ट मैचों में खेले थे। इंग्लैंड के खिलाफ 1961-62 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में ये दोनों भाई साथ में खेले थे। अर्जन कृपाल सिंह तमिलनाडु के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते थे और वर्ष 1987 में गोवा के खिलाफ एक मैच में उन्होंने तिहरा शतक लगाया था। इस मैच में उन्होंने डब्ल्यू वी रमन के साथ मिलकर रिकॉर्ड साझेदारी की थी। रमन ने भी इस मैच में तीहरा शतक लगाया था और इन दोनों की पारी की मदद से उनकी टीम ने 912 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
Once the most attacking left hand batsman o his times AG Milkha Singh is no more..’AG’ clan is diminishing..RIP Micky..Guru MEHR Kareh..!!
— Bishan Bedi (@BishanBedi) November 10, 2017
मिल्खा सिंह के निधन पर पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘अपने जमाने के सबसे आक्रामक बाएं हाथ के बल्लेबाज एजी मिल्खा सिंह नहीं रहे। श्रद्धांजलि... गुरु मेहर करे' परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अगहन माह में ऐसे करें शंख की पूजा, मिलेगा लक्ष्मी-विष्णु का आशीर्वाद
दैनिक भास्कर हिंदी: यूएन ने चेताया, यमन में नहीं हटी नाकाबंदी तो पड़ सकता है दुनिया का सबसे बड़ा अकाल
दैनिक भास्कर हिंदी: 1 साल में 87 करोड़ रुपये नकद, 2000 किलो सोना-चांदी जब्त
दैनिक भास्कर हिंदी: विवादों में गरीबों की ‘आरोग्य योजना’ , मरीजों के 25 लाख बिल अटके