पूर्व पीसीबी प्रमुख का टीम से ब्लैक लाइव्स मैटर लोगो लगाने का आग्रह

Former PCB chief urges team to apply Black Lives Matter logo
पूर्व पीसीबी प्रमुख का टीम से ब्लैक लाइव्स मैटर लोगो लगाने का आग्रह
पूर्व पीसीबी प्रमुख का टीम से ब्लैक लाइव्स मैटर लोगो लगाने का आग्रह
हाईलाइट
  • पूर्व पीसीबी प्रमुख का टीम से ब्लैक लाइव्स मैटर लोगो लगाने का आग्रह

लाहौर, 7 जुलाई (आईएएनएस) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व प्रमुख खालिद महमूद ने अगस्त में इंग्लैंड के साथ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान पाकिस्तान टीम से ब्लैक लाइव्स मैटर लोगो लगाने का अनुरोध किया है।

इंग्लैंड की टीम आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसमें दोनों टीम के खिलाड़ी ब्लैक लाइव्स मैटर लोगो के साथ मैदान पर उतरेंगे।

डॉन ने महमूद के हवाले से कहा, इस कदम (ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट) के लिए मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट प्रशासन को सलाम करना चाहूंगा और इंग्लैंड को भी, जो इस अभियान से जुड़ रहा है। इसलिए मैं पीसीबी को भी सलाह दूंगा कि वे भी ऐसी ही घोषणा करें।

उन्होंने कहा, हमारे इस्लाम में 1400 साल पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि सभी इंसान बराबर हैं और जाति, रंग या धन के आधार पर किसी का कोई वर्चस्व नहीं है। इस वजह से हमें ऐसी सभी गतिविधियों में सबसे आगे रहना चाहिए।

- -आईएएनएस

Created On :   7 July 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story