फॉमूर्ला-1 : अबू धाबी ग्रां प्री में हेमिल्टन को पोल पोजिशन

Formurla-1: Poll position to Hamilton in Abu Dhabi Grand Prix
फॉमूर्ला-1 : अबू धाबी ग्रां प्री में हेमिल्टन को पोल पोजिशन
फॉमूर्ला-1 : अबू धाबी ग्रां प्री में हेमिल्टन को पोल पोजिशन

अबू धाबी, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। मर्सिडीज टीम के ब्रिटिश चालक लुइस हेमिल्टन ने अबू धाबी ग्रां प्री में शनिवार को क्वालीफाइंग रेस में पोल पोजिशन हासिल कर लिया और अब वह मुख्य रेस में पहले स्थान से शुरूआत करेंगे।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी ग्रां प्री के रूप में इस महीने की शुरुआत में अपना छठा फॉर्मूला-1 खिताब जीतने वाले हेमिल्टन ने अपने करियर में 88 बार पोल पोजिशन हासिल किया है।

34 वर्षीय हेमिल्टन ने यहां यस मरिना सर्किट में एक मिनट 34.779 सेकेंड के समय के साथ क्वालीफाइंग रेस में पहला स्थान हासिल किया। वालटेरी बोटास अपने टीम साथी हेमिल्टन से 0.194 सेकेंड पीछे रहे और उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

रेड बुल के फॉमूर्ला-1 ड्राइवर नीदरलैंड्स के मैक्स वेस्टार्पेन ने तीसरा स्थान हासिल किया।

Created On :   1 Dec 2019 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story